PM Modi in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर पहुंचे। यहां के सारठ विधानक्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दे उछाला और कहा कि घुसपैठियों ने आपका रोजगार और जमीन छीनी है। इस बार झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जाति के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही। उन्होंने कई जातियों के नाम गिनाए और कहा कि ये सभी ओबीसी हैं, लेकिन कांग्रेस चाहती है कि ये जातियों आपस में लड़ें। वो लोग चाहते हैं कि आदिवासी आपस में लड़ जाएं।

हमने झारखंड बनाया है, हम ही संवारेंगे: मोदी
मोदी ने आगे कहा कि भाजपा ने ही बिहार से अलग करके झारखंड की स्थापना की। अब हम ही इस प्रदेश को संवारेंगे। कहा, झारखंड की ऊर्जा से ही पूरा देश रोशन हो रहा है। मेरा सपना है कि देश के अग्रिम राज्यों में झारखंड खड़ा हो। आज झारखंड में मतदान हो रहा है। हर बूथ में रोटी-बेटी और माटी बचाने का संकल्प दिख रहा है।

झारखंड के लोग वोट से बीजेपी को कूटेंगे : हेमंत सोरेन
पीएम मोदी की जनसभा से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। हेमंत ने कहा कि “बीजेपी ‘बंटोगे तो कटोगे’ कहकर हिंदू-मुसलमान को बांट रही है। यहां न कोई बंटा है, न कटा है। यहां के लोग वोट से कूटेगा इनको। ये समाज में जहर फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि असम का मुख्यमंत्री सरकार गिराने के लिए कौओं-गिद्द की तरह मंडरा रहा। उत्तर प्रदेश का सीएम कहता है कि बंटोगे तो कटोगे। मगर, हम नहीं बंटे हैं। इनको वोट के जरिए दम भर कूटेंगे।

43 सीटों पर अब तक कितने पड़े वोट
गुमला-52.11 फीसदी
लोहरदगा-51.53 फीसदी
खूंटी-51.37 फीसदी
लातेहार-50.41 फीसदी
सरायकेला-खरसांवा-50.71 फीसदी
सिमडेगा-50.66 फीसदी
गढ़वा-46.75 फीसदी
पश्चिमी सिंहभूम-46.41 फीसदी
चतरा-45.76 फीसदी
पूर्वी सिंहभूम-44.88 फीसदी
हजारीबाग-45.77 फीसदी
कोडरमा-47.33 फीसदी
पलामू-44.44 फीसदी
रामगढ़-46.81 फीसदी
रांची-40.98 फीसदी