नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज शिक्षा क्षेत्र में बजट के कार्यान्वयन पर आयोजित एक वेबिनार को वर्चुअसल संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देश के युवाओं में आत्मविश्वास उतना ही जरूरी है. आत्मविश्वास तभी आता है, जब युवा को अपनी शिक्षा, अपनी ज्ञान पर पूरा विश्वास हो.
आत्मविश्वास तभी आता है, जब उसको एहसास होता है कि उसकी पढ़ाई, उसे अपना काम करने का अवसर और जरूरी स्किल दिया जाए. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी सोच के साथ बनाई गई है. इस साल के बजट में हेल्थ के बाद जो दूसरा सबसे बड़ा फोकस एजुकेशन, स्किल, रिसर्च और इनोवेशन पर किया गया है.
बीते वर्षों में शिक्षा को रोजगार और उद्यमी क्षमताएं से जोड़ने का प्रयास किया गया है. ये बजट उनको और विस्तार देगा. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज वैज्ञानिक प्रकाशन के मामले में भारत तीन प्रमुख देशों में आ चुका है.
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए बॉयोटेक्नोलॉजी में जो साथी लगे उससे काफी उम्मीदें है.
देखिए लाइव मोदी का भाषण-