पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव-2024 ( Lok Sabha Election 2024): भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई अब नहीं रुकेगी। ईडी (Ed) ने 2014 से पहले तक केवल 5 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की थी। वहीं बीजेपी की सरकार बनने के बाद 2014 के बाद पिछले 10 सालों में ही ईडी ने एक लाख करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच कर चुकी है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी पूरी पिक्चर बाकी है। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (
Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव से पहले एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है।

दिल्ली में लागू होगा राष्ट्रपति शासन! मोदी सरकार कर रही तैयारी, आप ने किया दावा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार दूर करने के साथ-साथ जनता की भलाई के लिए किए जाने वाले कामों में भी कोताही नहीं बरती जा सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी सत्ता में आई तो कई स्तरों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की है।

‘आई लव यू भूमि मैम…! आंसर शीट में छात्र ने बांधे टीचर की तारीफों के पुल, लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन, आप भी पढ़े

प्रधानमंत्री मोदी से जब पूछा गया कि इस चुनाव में उत्साह या कोई लहर क्यों नजर नहीं आ रही है। इस सवाल पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष भी यह मान चुका है कि एनडीए की ही सरकार आएगी।

जीजा से करते हैं मजाक, तो इस खबर को पढ़ने के बाद बोलेंगे- ना बाबा ना!

ED ने अटैच की 20 गुना ज्यादा प्रॉपर्टी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन पर बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,’ईडी ने 2014 से पहले तक केवल 5 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की थी।2014 के बाद पिछले 10 सालों में ही ईडी ने एक लाख करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की है। 2014 से पहले ईडी ने महज 34 लाख रुपए ही जब्त किए थे, लेकिन इस सरकार में यह आकड़ा 2200 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Kerala CM Fired On Congress: CAA पर चुप्पी को लेकर साधा निशाना, कहा- RSS और BJP जैसी ही है कांग्रेस