PM Modi on Reservation: PM मोदी (PM Modi) ने एक बार फिर से आरक्षण को लेकर कांग्रेस (Congress) पर बड़ा हमला किया है। तेलंगाना के जहीराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वोट-बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक जिंदा हूं SC, ST, OBC का आरक्षण मुसलमानों (reservation for muslims) को नहीं देने दूंगा। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों पर मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने और वंचित जातियों का आरक्षण कम करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों को मिलने वाले आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे संविधान के नाम पर देश को मूर्ख बनाने के लिए निकले हुए हैं। आपको पता होगा, देश का पहला संविधान संशोधन उनकी दादी के पिता जी, देश के पहले प्रधानमंत्री ने किया था और वो फ्री स्पीच पर ताला लगाने के लिए था। और आखिर में उन्होंने प्रेस पर प्रतिबंध लगाने वाला सुधार करने का प्रयास किया था। संविधान के प्रति ये इनकी भावना है। इनका संविधान से कुछ लेना देना नहीं। शाही परिवार के लिए सत्ता उनके पास रहे तो सबकुछ अच्छा और उनके हाथ से चली जाए तो सबकुछ निकम्मा… ये वो लोग हैं।
CM नीतीश ने मुस्लिमों को चेतायाः बोले- मुसलमान याद रखें, अगर हमको खत्म कर देंगे तो…
चुनाव आयोग-ईवीएम पर सवाल उठाने वाले संविधान को बदनाम कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘ये वो लोग हैं जो संसद की कार्यवाही को रोकते हैं, ये चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। ये ईवीएम पर सवाल उठाते हैं और अब ये अपने वोट बैंक के लिए संविधान को बदनाम करने निकले हैं… लेकिन कांग्रेस वाले सुन लें, उनके चट्ट-बट्टे सुन लें, उनकी पूरी जमात सुन ले, जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों का, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा, नहीं देने दूंगा, नहीं देने दूंगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक