PM Modi Security Breach News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक केस में पंजाब सरकार एक्शन की तैयारी में है. 8 IPS और 1 IAS अफसर पर कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान को चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने फाइल भेज दी है. 9 अधिकारियों को चार्जशीट करने के लिए CM को फाइल भेजी गई है.
दरअसल, 5 जनवरी 2022 को जब पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गए थे तो उनका काफिला बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाला जाने के दौरान आधे घंटे तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा.
1 आईएएस और 8 आईपीएस पर होगी कार्रवाई !
तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी के अलावा डीआईजी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस, एसएसपी चरनजीत सिंह, एडीजीपी नागेश्वर राव, एडीजी नरेश अरोड़ा, आईजी राकेश अग्रवाल, आईजी इंद्रवीर सिंह और डीआईजी सुरजीत सिंह के नाम शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने मांगी थी कार्रवाई की रिपोर्ट
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. पत्र में कार्रवाई में देरी का जिक्र करते हुए कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा था, जिसके बाद अब पंजाब सरकार हरकत में आई है.
फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई थी
बता दें कि पिछले साल 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला जा रहे थे. इस दौरान बारिश की वजह से पीएम मोदी को सड़क मार्ग से जाना पड़ा, लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हुसैनीवाला से करीब 30 किलोमीटर रास्ता जाम कर दिया और इस वजह से पीएम मोदी का काफिला आधे घंटे तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा.
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक