नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरोसा बढ़ता नजर आ रहा है. मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके पोर्टफोलियों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है.
एक ओर जहां नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है, वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी के साथ आरसीपी सिंह ने बुधवार को अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. बतौरा राज्यसभा सदस्य दोनों मंत्रियों का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है. कार्यकाल खत्म होने के एक दिन पहले ही दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया.
इसके एक दिन पहले मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में दोनों नेता शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने मंत्री के तौर पर दोनों के योगदान की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों ने मंत्रियों रहते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हालांकि, बिना सांसद रहे भी छह महीने तक मंत्री रह सकते थे, लेकिन पीएम मोदी ने कैबिनेट में विदाई दे दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक