PM Modi Speech in Lok Sabha Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, “देश की जनता ने बार-बार हमारी सरकार पर भरोसा जताया है. इसके लिए देश की जनता का आभार. कहा जाता है कि भगवान बहुत दयालु होते हैं. वह किसी न किसी माध्यम से मनोकामना पूरी करते हैं.” इस दौरान मोदी ने कहा कि विपक्ष का एक ही नारा है…मोदी तेरी कब्र खुदेगी.

पीएम ने कहा, ”मैं इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया. 2018 में भी ईश्वर का आदेश था कि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लेकर आया. यह प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है.” , यह विपक्ष का है।” ये फ्लोर टेस्ट है. एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है.”

देखिए VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=DVhcKSxAEgw

पीएम मोदी ने कहा, ”2018 में भगवान का आशीर्वाद था कि वो अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. उस वक्त भी मैंने कहा था कि ये हमारी सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है. ये उनका फ्लोर टेस्ट है. वही हुआ.” जब वोटिंग हुई तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, वे उतने वोट नहीं जुटा सके.

2024 में बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी

पीएम ने कहा, ”इतना ही नहीं, जब हम सब जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ अविश्वास का ऐलान किया. चुनाव में एनडीए को ज्यादा सीटें मिलीं. एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है. आज मैं देख रहा हूं कि आज आपने तय कर लिया है कि 2024 के चुनाव में एनडीए और बीजेपी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और जनता का आशीर्वाद लेकर वापस आएंगे.

PM Modi Speech in Lok Sabha Live
PM Modi Speech in Lok Sabha Live

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus