PM Modi Speech: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पहुंचे. पीएम मोदी यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, तीन राज्यों ने बीजेपी को दिया आशीर्वाद. उत्तर-पूर्व के लोगों को लोकतंत्र में विश्वास है. चुनाव परिणाम कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है.
पीएम मोदी ने और क्या कहा ?
पीएम मोदी ने कहा, आपने (कार्यकर्ताओं ने) मोबाइल फोन के जरिए जो रोशनी फैलाई है. वह पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है. पूर्वोत्तर की देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के पथ पर जाने का सम्मान है. यह प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा, बीते वर्षों में बीजेपी मुख्यालय ऐसे कई अवसरों का गवाह बना है. आज हमारे लिए जनता जनार्दन को नमन करने का एक और अवसर आ गया है. मैं अपना सिर झुकाता हूं और त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए पूर्वोत्तर राज्य के लोगों का आभार जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि उनका वोट विकास और स्थिरता के लिए है. उन्होंने नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने पर भी राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि डबल इंजन सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी.
मेघालय में भाजपा का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करती रहेगी. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
नागालैंड में, सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-बीजेपी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया. एनडीपीपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. एनडीपीपी और बीजेपी ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था.
एनडीपीपी ने 40 सीटों पर और बीजेपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. मेघालय में विधानसभा चुनाव के नतीजे त्रिशंकु विधानसभा का संकेत दे रहे हैं. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी ने यहां दो सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि एक पर आगे चल रही है.
- MP में नहीं थम रहा हर्ष फायर का चलन: Birth Day Party में की हर्ष फायरिंग, Video वायरल, जांच में जुटी पुलिस
- राहुल गांधी की महू रैली में मिलेगा 30 घंटे पुराना खानाः बीजेपी ने ट्वीट कर किया दावा
- निकाय चुनाव 2025 : कांग्रेस ने दीप्ति दुबे को दिया रायपुर महापौर का टिकट, जानिए कौन हैं दीप्ति, क्या है सामाजिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि…
- Patna News: पटना के गांधी सेतु पर बड़ा हादसा, आपस में दो ट्रकों की टक्कर से लगा भीषण जाम, मशक्कत जारी…
- Maharashtra: गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली संदिग्ध मौत, GBS के मरीज हुए 100 पार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक