PM Narendra Modi Mann Ki Baat: लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। मोदी 3.0 में पहली ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पेरिस ओलंपिक, केरल का छाता, आंध्र की कॉफी… समेत कई विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने करीब चार महीने बाद उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। यह इस कार्यक्रम का 111वां एपिसोड था।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

पीएम मोदी ने कहा कि आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैय़ इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं। यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है, जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरजोर विरोध किया था। वीर सिद्धो-कान्हू ने हजारों संथाली साथियों को एकजुट करके अंग्रेजों का जी-जान से मुकाबला किया था। तब झारखंड के संथाल परगना में हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने विदेशी शासकों के खिलाफ हथियार उठा लिया था।

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा का जिक्र करते हुए CJI चंद्रचूड़ के सामने ये क्या बोल गईं ममता बनर्जी? – Mamata Banerjee

प्रधानमंत्री ने हाल ही में मनाए गए योग दिवस के महत्व को लेकर बात की और उन्होंने बताया कि ये जीवन के लिए कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस महीने पुरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है। मैं भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था। कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

‘इस बार जनता कुर्सी से ऐसा उतारेगी की कुछ करने के लायक भी नहीं…’ – Prashant Kishore

पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक को लेकर चल रही तैयारियों पर बात की। उन्होंने कहा कि टोक्यो में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था। अब पेरिस ओलंपिक की तैयारियां चल रही हैं. पेरिस ओलंपिक में कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि शूटिंग में हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आ रही हैं। टेबल-टेनिस में पुरुष और महिला दोनों टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारतीय शॉटगन टीम में हमारी शूटर बेटियां भी शामिल हैं।

‘वे फेल होने के बाद भी खुद को पास बता रहे’- Amit Shah

आंध्र की खास कॉफी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने देशवासियों को एक खास कॉफी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत के कितने ही प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी दुनिया-भर में बहुत डिमांड है और जब हम भारत के किसी लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल होते देखते हैं तो गर्व से भर जाना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है अराकु कॉफी. अराकु कॉफी आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीता राम राजू जिले में बड़ी मात्रा में पैदा होती है। ये अपने रिच फ्लेवर और अरोमा के लिए जानी जाती है।

ऑनलाइन होगा NEET Exam! नीट पेपर लीक के बीच सरकार का बड़ा….- NEET Paper Leak

कुवैत में भी हिन्दी का बढ़ा बोलबाला

पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत सरकार ने अपने नेशनल रेडियो पर एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है और वो भी हिन्दी में. ‘कुवैत रेडियो’ पर हर रविवार को इसका प्रसारण आधे घंटे के लिए किया जाता है। इसमें भारतीय संस्कृति के अलग-अलग रंग शामिल होते हैं। हमारी फिल्में और कला जगत से जुड़ी चर्चाएं वहां भारतीय समुदाय के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। मुझे तो यहां तक बताया गया है कि कुवैत के स्थानीय लोग भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं। मैं कुवैत की सरकार और वहां के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने ये शानदार पहल की है।

PM मोदी के भरोसेमंद पूर्व IAS कैलाशनाथन की पारी पर लगा विराम- Former IAS Kailashnathan

केरल के विशेष छाते का भी किया जिक्र

मन की बात’ में पीएम मोदी ने एक खास तरह के छातों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ये छाते हमारे केरला में तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो केरला की संस्कृति में छातों का विशेष महत्व है। छाते वहां कई परंपराओं और विधि-विधान का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन मैं जिस छाते की बात कर रहा हूं, वो हैं ‘कार्थुम्बी छाते’ और इन्हें केरला के अट्टापडी में तैयार किया जाता है।

T20 World Cup जीतते ही Virat Kohli ने रोते हुए Anushka Sharma को किया वीडियो कॉल और फिर दोनों ने ही…. See Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H