रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है. पीएम नरेन्द्र मोदी जहां देश भर में घूम-घूम कर चुनावी सभाएं कर रहे हैं वहीं वे एक के बाद एक कई चैनलों में इंटरव्यू भी दे रहे हैं. पीएम मोदी हाल ही में एक चैनल को दिये गए इंटरव्यू में ऐसा कुछ बोल गए कि विपक्षी नेता उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं वहीं वे सोशल मीडिया में भी जमकर मोदी के इस बयान को लेकर विपक्ष भी उन्हें जमकर आड़े हाथ ले रहा है. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि मौसम खराब था, इसका फायदा राडार से बचने में मिलेगा और मैंने स्ट्राइक करने के लिए कहा.
ये कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी द्वारा चैनल को दिये गए इंटरव्यू का जो हिस्सा वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा- ‘मैंने 9 बजे रिव्यू किया(एयर स्ट्राइक की तैयारियों के बारे में) मैंने… फिर 12 बजे रिव्यू किया. हमारे सामने समस्या थी की उस समय वेदर अचानक खराब हो गया… बहुत बारिश हुई… मैं हैरान हुआ अभी तक देश के इतने बड़े पंडित लोग मुझे गालियां देते हैं, उनका दिमाग यहां नहीं चलता. 12 बजे… ये भी मैं पहली बार बोल रहा हूं… एक पल हमारे मन में आया, इस वेदर में हम क्या करें, बादल हैं जा पाएंगे, नहीं जा पाएंगे उस समय एक्सपर्ट की राय थी कि तारीख बदल दें क्या. उस समय मेरे मन में दो विचार आए. एक सीक्रेसी… अभी तक सब सीक्रेट था. सीक्रेसी में कुछ लूजनेस आई तो हम कुछ कर ही नहीं सकते. दूसरी बात मैंने नहीं मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हू जो इन सब विज्ञान को जानता हूं लेकिन मैंने कहा इतना क्लाउड है, बारिश हो रही है तो एक बेनीफिट है. क्या हम राडार से बच सकते हैं. मैंने कहा ये मेरी सोच है कि बादलों से फायदा भी हो सकता है. सब उलझन में थे क्या करें. फिर अल्टीमेटली मैंने कहा ओके, जाइए. फिर चल पड़े.”
मजाक बनने पर भाजपा ने ट्वीट डिलीट किया
पीएम मोदी के इंटरव्यू के इस हिस्से को गुजरात बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया. जिसके बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर जमकर चुटकी ली. जिसके बाद भाजपा ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक भाजपा के इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो चुका था.
गजब के एक्सपर्ट हैं
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, “सर आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं, सर विनती है कि चौकीदार हटाइए और एयर चीफ मार्शल एंड प्रधान लगा दीजिए. क्या टॉनिक पीते हैं, आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर डिपार्टमेंट का फॉर्मूला है. लगे रहो मित्रों”
Sir Sir @PMOIndia aapto ghazab ke Expert hain ,sir request hai CHOWKIDAR remove kardijiye aur Air Chief Marshal & Pradhan ……Kya tonic peeta hain aapke Batwa mein har department Ka FORMULA hai except Jobs,Economy,Industrial Growth,Agrarian problems (keep it up Mitro) https://t.co/wl561Jp1nI
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 11, 2019
ट्वीट भी बादलों में कही गुम हो गया
इधर उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट पर जमकर चुटकी लेते हुए कहा, “लगता है कि ट्वीट भी बादलों में कहीं गुम हो गया है. किस्मत से इसका स्क्रीनशॉट चारों तरफ घूम रहा है.”
Looks like the tweet got lost in the clouds. Luckily there are screen shots floating around to help pic.twitter.com/zSW7CsdhKL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 11, 2019
एयर फोर्स का अपमान है
उधर सीपीएम के सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी के इस बयान को एयर फोर्स का अपमान बताया है. उन्होंने कहा, “पीएम का बयान एयर फोर्स का अपमान है. पीएम का यह बयान अज्ञानता वाला और गैरपेशेवर है. जिन तथ्यों की पीएम बात कर रहे हैं यह अपने आप में राष्ट्र विरोधी है. कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं करेगा.”
National security is not something to be trifled with. Such an irresponsible statement from Modi is highly damaging. Somebody like this can’t remain India’s PM. https://t.co/wK992b1kuJ
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 11, 2019
राडार क्या काम करता है
यह यंत्र आकाश में आने-जाने वाले वायुयानों के संचालन और उनकी स्थिति ज्ञात करने के काम आता है. रडार, एक यंत्र है जिसकी सहायता से रेडियो तरंगों का उपयोग दूर की वस्तुओं का पता लगाने में तथा उनकी स्थिति, अर्थात् दिशा और दूरी, ज्ञात करने के लिए किया जाता है. आँखों से जितनी दूर दिखाई पड़ सकता है,रडार द्वारा उससे कहीं अधिक दूरी की चीजों की स्थिति का सही पता लगाया जा सकता है. कोहरा, धुंध, वर्षा, हिमपात, धुँआ अथवा अँधेरा, इनमें से कोई भी इसमें बाधक नहीं होते. किंतु रडार आँख की पूरी बराबरी नहीं कर सकता, क्योंकि इससे वस्तु के रंग तथा बनावट का सूक्ष्म ब्योरा नहीं जाना जा सकता, केवल आकृति का आभास होता है. पृष्ठभूमि से विषम तथा बड़ी वस्तुओं का, जैसे समुद्र पर तैरते जहाज, ऊँचे उड़ते वायुयान, द्वीप, सागरतट इत्यादि का, रडार द्वारा बड़ी अच्छी तरह से पता लगाया जा सकता है.