राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 27 अप्रैल को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 78वें एपिसोड में देश को संबोधित किए. अपने इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी पर चर्चा की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वैक्सीन से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की. जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन को लेकर मध्य प्रदेश के आदिवासियों से बात की और उनका वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल जिले के आदिवासी बहुल भीमपुर विकासखंड के ग्राम डुलारिया के ग्रामीणों से मन की बात की. गांव के पूर्व सरपंच किशोरीलाल धुर्वे और राजेश हिरावे से चर्चा कर सभी को टीकाकरण की समझाइश दी. राजेश का कहना है कि हमारे पूरे गांव में वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया गया था. इसलिए वैक्सीन नहीं लगवाई.

इसे भी पढ़ें ः विधायक नारायण त्रिपाठी ने PM मोदी को लिखा पत्र, थर्ड जेंडरों को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री ने राजेश हिरावे से कहा कि आप खुद वैक्सीन लगवाइए और ग्रामीणों के बीच इसको लेकर फैल रहे भ्रम को दूर कीजिए. पीएम ने इसी गांव के किशोरीलाल धुर्वे से भी बात की और उन्होंने भी प्रधानमंत्री को वैक्सीन को लेकर फैल रहे भ्रम की जानकारी दी. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप ग्रामीणों को समझाइये और कोई न माने तो मेरा नाम लिजिए और कहिए कि हमारी उनसे बात हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वैक्सीन सुरक्षित है, इसे जरूर लगवाएं.

मेरी मां ने भी लगवाया वैक्सीन, आप भी लगवाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन से जुड़ी अफवाह से दूर रहें. मेरी मां ने भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं. आप भी ना डरें. मैं चाहूंगा कि गांव की महिलाओं को, हमारी माताओं-बहनों को वैक्सीन लगावाने के लिए लोगों को समझाने के काम में ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहिए. कभी-कभी माताएं-बहनें बात कहती हैं तो लोग जल्दी मान जाते हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP विधानसभा में लगेगी शब्दों की आचार संहिता, पप्पू-फेंकू जैसे शब्द सदन में नहीं बोल पाएंगे विधायक

सतना के रामलोटन से की पीएम ने बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान सतना जिले के रामलोटन कुशवाहा का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने बताया कि रामलोटन जी ने अपने खेत में देशी म्यूजियम बनाया है. इस म्यूजियम में उन्होंने सैकड़ों औषधीय पौधों और बीजों का संग्रह किया है. पीएम मोदी ने कहा कि रामलोटन कुशवाहा का काम बहुत सराहनीय है. पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें वो दूर-सुदूर से लेकर आए हैं. इसके अलावा वे हर साल कई तरह की सब्जियां उगा रहे हैं.

बता दें कि रामलौटन कुशवाह सतना जिले के उचेहरा ब्लॉक के गांव अतरवेदिया के रहने वाले हैं. राम लौटन ने अपने खेत में देसी म्यूजिम बनाया है. इसमें अलग-अलग तरह के औष‍धीय पौधे लगाए गए हैं. 250 से ज्यादा औषधीय पौधों का संग्रहण राम लोटन ने किया है.

इसे भी पढ़ें ः नशे के सौदागरों पर कार्रवाई : 11 लाख रुपये की स्मैक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार