PM Modi on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर PM मोदी (PM Modi) ने तंज कसा है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं। ये लोग घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत। आज मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह डरो नहीं, भागे नहीं… मुकाबल करो
Governor सीवी आनंद बोस ने महिला का किया यौन उत्पीड़न, महिलाकर्मी बोली- चैंबर में बुलाकर मेरे साथ…
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं। हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूंढने लग जाएंगे। पहले वह अमेठी से डरकर भाग गए और अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं।
दरअसल, कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे (Rahul Gandhi is contesting elections from RaeBareli) हैं, जबकि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया गया (Kishori Lal Sharma was given ticket from Amethi) है। राहुल केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है।
अखिलेश यादव बोले- जनता ने BJP को कर दिया टाटा, क्योंकि हम मुफ्त में देंगे आटा-डाटा
पीएम ने कहा कि मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है। शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है. उन्होंने कहा कि मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।
10 साल में गरीबी से बाहर निकले 25 करोड़ लोग
पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में खत्म की गई गरीबी की जानकारी भी जनता को दी। उन्होंने कहा कि जब मैं गरीबी देखता हूं, आपकी परेशानियां देखता हूं तो मेरी छटपटाहट और बढ़ जाती है, क्योंकि यह सब देखता हूं तो मुझे अपने जीवन के दिन याद आ जाते हैं। मेरा भारत अब गरीबी का जीवन नहीं जीएगा. 25 करोड़ लोग 10 साल में गरीबी से निकले हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक