भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे 23 और 24 फरवरी को दो दिन एमपी में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम छतरपुर में एक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
READ MORE: 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी, छतरपुर पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था और रूट डायवर्जन का चार्ट किया जारी
पीएम मोदी बागेश्वर धाम में मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। यह संस्थान स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
24 फरवरी को करेंगे GIS 2025 का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को ही राजधानी भोपाल पहुंच जायेंगे वे वहां सांसद, मंत्री, विधायकों से संवाद करेंगे, रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन 24 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। इस समिट में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति, नीति-निर्माता और निवेशक शामिल होंगे। इस आयोजन के माध्यम से मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और राज्य में नए निवेश अवसरों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें