भूवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 मई को राज्य का दौरा करने की संभावना है, यह जानकारी बुधवार को राज्य भाजपा नेता गोलक महापात्र ने दी। एक संवाददाता सम्मेलन में महापात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मई को ओडिशा में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे।
शेड्यूल साझा करते हुए बीजेपी नेता ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले सुबह करीब 10 बजे बेरहामपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. महापात्र ने कहा, बाद में, पीएम मोदी उसी दिन दोपहर 12:30 बजे नबरंगपुर में एक और विशाल सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी एक प्रेरणा हैं और ओडिशा के लोग राज्य में उनके दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चाहे वह पीएम आवास योजना हो, शौचालय और अन्य, ओडिशा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। इसके अलावा उड़िया भाषा, साहित्य और उड़िया अस्मिता खतरे में है. शासन गैर-ओडिया लोगों के हाथ में है। राज्य में ऐसे हालात से बीजेपी चिंतित है. महापात्र ने कहा, ”पीएम मोदी ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है.”
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ
- अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से कार्ड भेज रहे ठग
- Oldest Player in IPL 2025: दम अभी बाकी है…नीलामी के सबसे उम्रदराज टॉप 5 प्लेयर कौन?
- सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत