सुमन शर्मा / कटिहार। सीमांचल क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया की धरती से सीमांचल को रेल क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सौगातें देने जा रहे हैं। इस मौके पर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत तीन जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे।

तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों की होगी शुरुआत

कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इस दिन तीन प्रमुख ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी:

  1. वंदे भारत ट्रेन (26301/26302) जोगबनी से दानापुर तक चलेगी। यह ट्रेन पूर्णिया और सहरसा होते हुए यात्रियों को राजधानी से जोड़ेगी।
  2. अमृत भारत एक्सप्रेस (16601/16602) जोगबनी से दक्षिण भारत के इरोड स्टेशन तक यह ट्रेन सीमांचल को सीधे दक्षिण भारत से जोड़ेगी।
  3. कटिहार से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस– यह नई ट्रेन पूर्णिया, अररिया और गलगलिया होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेगी जिससे यात्रियों को उत्तर बंगाल की ओर सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी।

अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर पहली मेल/एक्सप्रेस ट्रेन

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर अररिया से गलगलिया तक बनी नई रेल लाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इस रेल मार्ग पर एक जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत भी इसी दिन की जाएगी। इस परियोजना से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा और सीमांचल को विकास की नई दिशा मिलेगी।

सीमांचल को मिलेगा बड़ा लाभ

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि ये नई ट्रेनें सीमांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। विशेषकर वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों की शुरुआत से न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।

कटिहार सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने कहा कि तीन नई ट्रेनों और नई रेल लाइन के शुभारंभ से सीमांचल के रेल नेटवर्क को जबरदस्त मजबूती मिलेगी। लोगों को तेज सुविधाजनक और सीधी
कनेक्टिविटी मिलेगी।