बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में आज देश की पहली ईको-फ्रेंडली रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सबसे आधुनिक ऑयल रिफाइनरी के काम का उद्घाटन किया. इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेता मौजूद रहे. बाड़मेर में पचपदरा में ये अत्याधुनिक रिफाइनरी की स्थापना होगी. आज इसी अत्याधुनिक रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और धर्मेंद्र प्रधान ने रिफाइनरी शुरू करने का कार्यक्रम बनाया. इसके बाद जब कोई सरकार पत्थर जड़ेगी, तो लोग पूछेंगे कि काम शुरू करने की तारीख बताओ. उन्होंने कहा कि पत्थर जड़ने से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है, जब काम शुरू होता है, तभी विश्वास होता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये समय संकल्प से सिद्धि का समय है. उन्होंने कहा कि 2022 से पहले तक रिफाइनरी का उद्घाटन होगा.

बाड़मेर रिफाइनरी के बारे में जानें

  • केंद्र सरकार के उपक्रम और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से बनने वाली ये रिफाइनरी 4 साल में बनेगी.
  • रिफाइनरी को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और राजस्थान सरकार मिलकर बना रही है
  • राजस्थान के पास तेल एवं गैस का प्रचूर भंडार. ये रिफाइनरी राज्य की पहली रिफाइनरी
  • रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल परिसर की सालाना क्षमता 90 लाख मैट्रिक टन
  • 43,129 करोड़ रु की अनुमानित लागत से बनेगी आधुनिक रिफाइनरी
  • रिफाइनरी के लिए 17 अगस्त को राजस्थान सरकार और एचपीसीएल के बीच हुआ था समझौते पर हस्ताक्षर
  • संयुक्त उद्यम कंपनी का नाम ‘एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड’ होगा, जिसमें एचपीसीएल की 74 % और राजस्थान सरकार की 26 % हिस्सेदारी होगी.
  • इस रिफाइनरी के बनने के दौरान राज्य में 40 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेंगे
  •  ये ईको फ्रेंडली रिफाइनरी मानक-6 दर्जे के पेट्रोलियम उत्पादों को तैयार करने वाली देश की पहली रिफाइनरी होगी

कांग्रेस का विरोध

बाड़मेर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष फ़तेह खान ने बताया कि इस रिफाइनरी का​ शिलान्यास 2013 में सोनिया गांधी कर चुकी हैं. निमंत्रण पत्र पर शिलान्यास के बदले कार्य शुभारंभ लिखा गया है.

कांग्रेस पर मोदी ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले मैं सुनता था कि राजस्थान में कांग्रेस और अकाल जुड़वां भाई हैं, जहां कांग्रेस जाएगी वहां पर अकाल साथ-साथ जाता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यहां नहीं, बल्कि कई जगह पत्थर लगाकर फोटो खिंचवाई गई है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करना, जनता को गुमराह करना कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे जब प्रधानमंत्री बने और रेलवे का बजट उन्होंने देखा, तो पता चला कि 1500 से ज्यादा योजनाएं ऐसी हैं, जो कागज में ही हैं.

सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन के सपने को किया पूरा

मोदी ने कहा कि सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन के सपने को पूरा किया, जो 40 साल से अटका हुआ था. कांग्रेस ने अंतरिम बजट में 500 करोड़ रुपए दिया और पूरे चुनाव में इसे भुनाते रहे. सिर्फ बजट में कहा गया था लेकिन इस पर काम शुरू नहीं किया था.

पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ 500 करोड़ रुपये देकर क्या सच में कांग्रेस सैनिकों का भला करना चाहती थी, इसमें कुल खर्चा 12000 करोड़ रु का आया था. मोदी ने कहा कि उन्होंने देश के जवानों को कहा कि सरकार के पास बजट कम है, इसलिए एक साथ नहीं दे सकते हैं. उनकी इस बात को सेना ने माना और चार टुकड़ों में पेंशन लेने के लिए राजी हुए.