PM Modi Attend Akhanda 2 Special Screening: साउथ फिल्म अखंडा-2 की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। फिल्म को रिलीज के वक्त विवाद का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब रिलिज के बाद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर यह फिल्म देखेंगे। मेकर्स ने इसके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारी शुरू कर दी है।
अखंडा 2 फिल्म के डायरेक्टर बोयापती श्रेनु हाल ही में हैदराबाद में फिल्म के सक्सेस मीट का हिस्सा थे। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ये फिल्म देखने के लिए तैयार हैं। फिल्म में सनातन धर्म का गुणगान है ऐसे में मेकर्स मोदी जी को ये फिल्म दिखाने का मौका नहीं गंवाना चाहते हैं।
अगर पीएम मोदी फिल्म को देखने पहुंचते हैं तो फिल्म को अब बड़ा फायदा मिल सकता है। अगर ये फिल्म पीएम मोदी देखते हैं तो नॉर्थ जोन में इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ सकती है और इसका असर सीधे तौर पर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है। अभी भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है लेकिन हिंदी ऑडियंस से इसे कोई विषेश फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में फिल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद हिंदी ऑडियंस के बीच भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
बता दें कि पहले ये फिल्म रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी और एडवांस बुकिंग के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म से भी आगे निकलती नजर आ रही थी। हालांकि लीगल कारणों से इसे कुछ दिन बाद रिलीज किया गया. अब रिलीज के पहले वीकेंड में ही इस फिल्म का भौकाल नजर आ रहा है और फिल्म कलेक्शन के मामले में धमाल मचाती नजर आ रही है।
3 दिन में 80 करोड़ का कलेक्शन किय़ा
अखंडा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की कमाई दुनियाभर में काफी अच्छी जा रही है। फिल्म ने अब तक 3 दिन में ही 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



