PM Modi In SCO Summit: चीन के तियानजिन शहर में हुए SCO समिट में पीएम मोदी शामिल हुए। एससीओ समिट को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने दुनिया को SCO का नया मतलब समझाया। मोदी ने कहा कि भारत ने SCO में एक सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने संगठन के लिए भारत की सोच और नीति को तीन स्तंभों पर आधारित बताया। ये तीन स्तंभ S- सिक्योरिटी, C- कनेक्टिविटी और O अपॉर्चुनिटी है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि पिछले 24 वर्षों में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने एशिया क्षेत्र में सहयोग और आपसी जुड़ाव को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भारत ने एक सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास था एससीओ को सरकार से परे ले जाए।
पहलगाम में आतंक का बहुत ही घिनौना रूप देखा
पीएम मोदी ने एससीओ समिट में कहा कि भारत आतंकवाद का दंश झेल रहा है। कितनी ही माताओं ने अपने बच्चे खोए और कितने बच्चे अनाथ हो गए। हाल ही में हमने पहलगाम में आतंक का बहुत ही घिनौना रूप देखा। इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह हमला केवल भारत की आत्मा पर नहीं हुआ था, बल्कि मानवता में विश्वास करने वाले हर देश और व्यक्ति को चुनौती थी। ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का खुला समर्थन हमें स्वीकार हो सकता है। हमें स्पष्ट और एक ही सुर में कहना होगा कि हमें आतंकवाद पर कोई भी डबल स्टैंडर्ड स्वीकार्य नहीं होगा। हमें मिलकर आतंकवाद का हर रंग और रूप में विरोध करना होगा. ये मानवता के प्रति हमारा दायित्व है।
PM मोदी ने कनेक्टिविटी बढ़ाने पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का मानना है कि मजबूत कनेक्टिविटी सिर्फ व्यापार ही नहीं बल्कि विश्वास और विकास के दरवाजे भी खोलती है। इसी सोच के साथ भारत चाबहार पोर्ट और इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर जैसी पहलों पर काम कर रहा है। इनके जरिए अफगानिस्तान और मध्य एशिया से कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है। भारत का मानना है कि हर कनेक्टिविटी के प्रयास में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान होना चाहिए। यह एससीओ चार्टर के मूल सिद्धांतों में भी शामिल है। ऐसी कनेक्टिविटी, जो संप्रभुता को दरकिनार करे, वह विश्वास और महत्व दोनों खो देती है।
भारत का रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर जोर
PM मोदी ने कहा कि आज भारत “Reform, Perform and Transform” के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। कोविड हो या वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, हमने हर चुनौती को अवसर में बदलने की कोशिश की है। व्यापक सुधारों पर लगातार काम किया जा रहा है, जिससे देश में विकास के नए अवसर खुल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी बढ़ रहा है। उन्होंने सभी देशों को भारत की विकास यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एससीओ भी समय के साथ आगे बढ़ रहा है। संगठित अपराध, ड्रग तस्करी और साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए चार नए केंद्र बनाए जा रहे हैं। भारत इस सुधारवादी सोच का स्वागत करता है।एससीओ सदस्य देश वैश्विक संस्थाओं में सुधार के लिए आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम मिलकर यूएन सुधार की मांग उठा सकते हैं। PM मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को पुराने ढांचों में कैद करना आने वाली पीढ़ियों के साथ गंभीर अन्याय है।
PM मोदी ने नए अवसरों के बारे में एससीओ नेताओं को बताया
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि अवसर का मतलब सहयोग और सुधार दोनों है। 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान एससीओ में नई ऊर्जा और विचार लाए गए। स्टार्ट-अप्स और इनोवेशन, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध धरोहर जैसे नए विषयों को सहयोग में शामिल किया गया। भारत का प्रयास रहा कि एससीओ सिर्फ सरकारों तक सीमित न रहे बल्कि आम लोगों, युवा वैज्ञानिकों, विद्वानों और स्टार्ट-अप्स तक पहुंचे. लोगों के बीच संपर्क को और मजबूत करने के लिए मोदी ने सुझाव दिया कि एससीओ के तहत एक “सभ्यतागत संवाद मंच” बनाया जाए, जहां प्राचीन सभ्यताओं, कला, साहित्य और परंपराओं को वैश्विक मंच पर साझा किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक