पीएम नरेंद्र मोदी अकसर सरप्राइज देते रहते हैं. ऐसा ही एक सरप्राइज उन्होंने शुक्रवार को 8 सांसदों को दिया. ये सभी एमपी संसद में ही थे कि इन लोगों के पास पीएमओ से एक फोन आया. बात हुई तो कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी आज आप के साथ लंच करना चाहते हैं.

पीएम मोदी के साथ लंच करने वाले सांसदों के नाम एल मुरूगन, रितेश पांडे, हिना गावित, कोनियाक, एन प्रेमचंद्रन , समित पात्रा, राम मोहन नायडू और जामियांग हैं . सूत्रों के अनुसार इन लोगों के पास ढाई बजे फोन आया कि पीएम नरेंद्र मोदी आप लोगों के साथ लंच करना चाहते हैं.

क्या चर्चा हुई?

पीएम मोदी के साथ सांसद करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे. इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री से उनके अनुभवों के बारे में पूछा तो उन्होंने (पीएम मोदी)  निजी अनुभव और सुझाव शेयर किए. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.

इस कार्यक्रम के बारे में सांसदों को पहले से कोई जानकारी नहीं थी और यह अनौपचारिक प्लान था. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने सांसदों से कहा, ‘चलिए, आपको एक सजा देना है.’ इसके बाद वह सभी को साथ लेकर संसद भवन की ही कैंटीन में खाना खाने के लिए पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सभी लोगों ने शाकाहारी भोजन किया. इसके अलावा रागी के बने लड्डी भी खाए. रागी को सुपरफूड यानी मिलेट्स में शुमार किया जाता है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी मिलेट्स खाने का प्रचार करते रहे हैं.

पीएम मोदी ने सांसदों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं भी एक आम इंसान हूं. हमेशा एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं रहता हूं और मैं भी लोगों से बात करता हूं. ऐसे में आज मेरा मन हुआ कि आप लोगों के साथ चर्चा करूं और खाना खाऊं. इस वजह से आप सभी को बुला लिया.