Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों प्रयागराज और आजमगढ़ में सपा की जनसभा में हुई भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भागकर मंच पर चढ़ रहे थे. मैंने पूछा- ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? तो हमें जवाब मिला कि सपा-कांग्रेस वाले रैली में आने के लिए लोगों को पैसे देते हैं. जिनको पैसे नहीं मिले, वे मंच पर चढ़ गए.

पीएम मोदी ने कहा कि जिन दलों का ये हाल हो, वो आम जनों का भला कैसे कर सकता है? फिर पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी दोबारा लॉन्च हो गई है. पीएम ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी मतलब फिर से वही फ्लॉप फिल्म, फिर से वही डायलॉग. श्रावस्ती रैली में सपा पर हमले करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके राज में यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर था. यहां हर पोस्ट और काम के लिए रेट फिक्स था.

इसे भी पढ़ें – BJP नेता की गुंडई : भाजपा पार्षद ने ठेले पर पी सिगरेट, पैसे मांगने पर बरपाया कहर, दंपति को बेरहमी से पीटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिना सड़क बने ही ठेकेदारों को भुगतान हो जाता था. पीएम ने आरोप लगाया कि सपा वाले फिर से यूपी में माफिया राज कायम करना चाहते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक