महराजगंज. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गुरूवार को महराजगंज दौरे पर पहुंचे. जहां भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक के 9 सालों के कार्यकाल में देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए साहसिक निर्णय लिए हैं.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सभागार में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आर्थिक शक्ति सम्पन्न राष्ट्र निर्माण के संकल्प में देश के नागरिको की आर्थिक सम्पन्नता समाहित है.
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि व्यापार व व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भारत के 140 करोड़ लोगों की आत्मनिर्भरता से ही संभव होगा. संजीव जीवा की हत्या को लेकर कहा कि वह उत्तर प्रदेश का बड़ा अपराधी था. अपराधियों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक