PM Modi Trinidad and Tobago Visit: घाना की दो दिवसीय यात्रा को खत्म करने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार तड़के त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पहुंचे। त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर और उनके 38 मंत्रियों और चार सांसदों ने एयरपोर्ट पर मोदी की भव्य अगवानी की। वहीं भारतीय मूल के कलाकारों ने पीएम मोदी को स्वागत में पारंपरिक डांस से किया। त्रिनिदाद और टोबैगो में पूरी तरह भारतीयता का एहसास होने पर इस दौरान पीएम मोदी काफी खुश दिखे।
Big Beautiful Bill: संसद के दोनों सदनों से पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाई, बड़ा सवाल- क्या अब राजनीति पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?
प्रधानमंत्री मोदी ने कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में सामुदायिक कार्यक्रम को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं जानता हूँ कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है।
युवती ने “योनी” में डाली मॉइस्चराइजर की बोतल, बोलीं- यौन सुख की चाह में हो गई गलती, डॉक्टरों को निकालने में लग गए दो दिन
उन्होंने कहा कि आपके पूर्वजों ने जो मुश्किलें झेलीं, वे सबसे मजबूत इरादों को भी तोड़ सकती थीं। लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया।पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस की मिसाल बताया। पीएम ने कहा- वे (भारतीय प्रवासी) गंगा और यमुना को पीछे छोड़ आए, लेकिन अपने दिल में रामायण को साथ लाए। उनके योगदान ने इस देश को सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया है। वे अपनी मिट्टी छोड़ आए, लेकिन अपने संस्कार नहीं छोड़े। वे सिर्फ प्रवासी नहीं थे, बल्कि एक सभ्यता के दूत थे। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को भी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड दिया जाएगा।
‘बिहार में खाने को नहीं मिलता, जो महाराष्ट्र में आए हो…,’ मराठी महिला ने बिहारी मजदूरों की बेइज्जती की, जमकर सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो
‘पहले हम लारा के शॉट्स की करते थे तारीफ’
पीएम मोदी कहा, ‘जब मैं 25 साल पहले यहां आया था, तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी। आज सुनील नारायण और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं। तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है। पीएम ने कहा कि हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं. मैं भी इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं। अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी से कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ हुआ था। मुझे महाकुंभ का जल अपने साथ ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं कमला जी से अनुरोध करता हूं कि वे सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल यहां गंगा धारा में अर्पित करें।
35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे स्पाइसजेट फ्लाइट की खिड़की हवा में उखड़ी, पैसेंजर्स की अटकी रही जान, देखें वीडियो
दुनिया का गौरव हो बिहार की विरासत
PM ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रह करते थे। कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।
थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटारन शिनावात्रा सियासी खिलाड़ी निकलीं, मंत्रिमंडल में ली धमाकेदार एंट्री
त्रिनिदाद और टोबैगो की रामलीला अनोखी हैं
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय की श्रीराम के लिए गहरी आस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा- मुझे आपकी प्रभु श्रीराम में गहरी आस्था का पता है। यहां की रामलीला वाकई अनोखी हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी ने 500 साल बाद अयोध्या में रामलला की वापसी का स्वागत किया होगा। आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिला भेजी थी। मैं भी उसी भक्ति के साथ कुछ लाया हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र सरयू नदी का जल लेकर आया हूं।
IAS Transfer Breaking News: सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, देखें किसे कहाँ की मिली जिम्मेदारी
30 साल बाद भारतीय पीएम की त्रिनिदाद यात्रा
पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने पारंपरिक डांस के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया। 1999 के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा है।प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पीएम मोदी को न्योता दिया था। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री कमला के साथ-साथ राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि दोनों ही शीर्ष नेता भारतीय मूल की हैं।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक