PM Modi Udupi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के उडुपी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले कर्नाटक के उडुपी में श्री कृष्ण मठ (Shri Krishna Math) में पूजा-अर्चना की। यहां सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन किया और सोने का कलश चढ़ाया। इसके बाद पीएम ने 1 लाख लोगों के साथ श्रीमद्भगवद्गीता (Bhagavad Gita) का पाठ किया। शाम में श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी सुबह 11 बजे के करीब उडुपी पहुंचे थे। यहां उन्होंने तीन किमी लंबा रोड शो भी किया। रोडशो के दौरान पीएम मोदी ने अपनी कार के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर रास्ते में मौजूद लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान, वहां मौजूद लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर फूलों की बारिश की। फिर प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का धन्यवाद किया।

इस दौरान तमाम सांस्कृतिक दलों ने प्रस्तुतियां भी दीं, जिसमें कर्नाटक की जीवंत परंपरा नजर आई। जान लें कि ये पीएम मोदी का तीसरा उडुपी दौरा है। साल 1993 में वह पहली बार उडुपी आए थे। उसके बाद दोबारा उन्हें 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उडुपी आने का मौका मिला था। पीएम मोदी के रोडशो के दौरान उडुपी के लोग भी काफी उत्साह में दिखे। उनके चेहरे पर हंसी नजर आई। लोग अपने मोबाइल के कैमरे में इस खास पल को कैद करते हुए नजर आए। कई लोग, पीएम मोदी की तरफ हाथ हिलाते हुए भी दिखे।

पीएम मोदी के उडुपी वाले रोडशो में बच्चे रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर भी आए थे। यहां एक बच्ची तिरंगा झंडा बनी हुई टीशर्ट पहनकर आई थी। पीएम मोदी ने उडुपी में रोडशो के बाद श्री कृष्ण मठ में दर्शन भी किए। इसके साथ ही 13वीं सदी के आध्यात्मिक गुरु श्री माधवाचार्य को भी याद किया।

पीएम शाम में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे दक्षिण गोवा के कैनाकोना स्थित श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ पहुंचेंगे। यह मठ गौड़ सारस्वत ब्राह्मण वैष्णव परंपरा का पहला प्रमुख केंद्र माना जाता है और द्वैत क्रम का अनुसरण करता है। मठ का मुख्यालय परतगली कस्बे में है, जो कुशावती नदी के किनारे स्थित है।

कैनाकोना में प्रधानमंत्री 77 फीट ऊंची कांस्य निर्मित प्रभु श्रीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही वे मठ द्वारा विकसित ‘रामायण थीम पार्क गार्डन’ का भी उद्घाटन करेंगे। प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है, जिन्होंने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m