PM Modi US Visit Live Updates: न्यूयॉर्क के मेगा शो में भारतीय प्रवासियों को किया संबोधित, कहा- ‘भारत अब पीछे नहीं चलता, बल्कि नेतृत्व करता है’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान रविवार (22 सितंबर) को न्यूयॉर्क में आयोजित एक मेगा शो में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. शो में ‘भारत भारत की जय’ और ‘नमस्ते यूएस’ के साथ अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब अपना ‘नमस्ते’ भी मल्टीनेशनल हो गया है। यह ‘लोकल’ से अब ‘ग्लोबल’ हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, “अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है। अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ है। लेकिन उनका मानना है कि AI का मतलब ‘अमेरिका-इंडिया’ भावना भी है। पीएम मोदी ने कहा कि यही AI भावना भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रही है।

देखें Live –

पीएम मोदी ने कहा कि हम विविधता को समझते हैं, यह हमारे खून और संस्कृति में है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय हमेशा से देश के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाषाएं अनेक हैं लेकिन भाव एक है, वह भाव है ‘भारतीयता’…। उन्होंने कहा कि दुनिया के साथ जुड़ने के लिए यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही मूल्य हमें सहज रूप से ‘विश्वबंधु’ बनाती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बता दें कि लॉन्ग आइलैंड स्थित कोलिजियम में पीएम मोदी के आने से पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीएम मोदी शनिवार (21 सितंबर) को क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डेलवेयर के विलमिंगटन में थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद X पर एक पोस्ट में कहा, ठडेलवेयर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद न्यूयॉर्क में उतरा। शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों के बीच जाने और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।”

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का ये साल पूरी दुनिया के लिए बहुत अहम है। एक तरफ दुनिया के कई देशों के बीच संघर्ष है, तनाव है तो दूसरी तरफ कई देशों में डेमोक्रेसी का जश्न चल रहा है। भारत और अमेरिका डेमोक्रेसी के जश्न में भी एक साथ है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि कल ही प्रेसिडेंट जो बाइडेन अपने घर ले गए थे। उनकी आत्मीयता, उनकी गर्मजोशी… मेरे लिए दिल छू लेने वाला मोमेंट रहा। ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, ये सम्मान आपका है और आपके पुरुषार्थ का है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है American-Indian। उन्होंने कहा कि American-Indian ये स्पिरिट है और यही तो दुनिया का AI पावर है। यही AI स्पिरिट भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि हम उस देश के वासी हैं, जहां सैकड़ों भाषाएं और बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं। फिर भी हम एक बनकर, नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं। दुनिया के साथ जुड़ने के लिए ये हमारी सबसे बड़ी strength है। यही वैल्यूज़, हमें सहज रूप से ही विश्व-बंध बनाती हैं।
  • उन्होंने कहा कि हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं। डायवर्सिटी को समझना, जीना, उसे अपने जीवन में उतारना… ये हमारे संस्कारों में है। कोई तमिल बोलता है… कोई तेलुगु, कोई मलयालम, तो कोई कन्नड़ा… कोई पंजाबी, कोई मराठी तो, कोई गुजराती… भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है… और वो भाव है- भारतीयता।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को… भारतीय डायस्पोरा के सामर्थ्य को समझता रहा हूं। आप मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत बैंड एंबेसेडर रहे हैं। इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये प्यार मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है। मुझे वो दिन याद आते हैं जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था और नेता भी नहीं था। उस समय जिज्ञासु के तौर पर मैं यहां आया करता था। जब मैं किसी पद पर नहीं था, उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट्स में दौरा कर चुका था।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे बड़े युवा देशों में से एक है। भारत एनर्जी से भरा हुआ है, सपनों से भरा हुआ है। आज ही एक और बहुत अच्छी खबर में मिली है। चेस ओलंपियाड में मेंस और वीमेंस दोनों में भारत को गोल्ड मिला है। ये लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।
  • उन्होंने कहा कि हम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन हम देश के लिए जी जरूर सकते हैं। पहले दिन से मेरा मन और मिशन एकदम क्लीयर रहा है… मैं स्वराज्य के लिए जीवन नहीं दे पाया… लेकिन मैंने तय किया सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आपको एक शब्द याद रहेगा PUSHP..P for Progressive भारत, U for Unstoppable भारत, S for Spiritual भारत, H for Humanity First को समर्पित भारत, P for Prosperous भारत…। उन्होंने कहा कि PUSHP- पुष्प की पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी।
  • पीएम मोदी ने कह कि भारत में हुए इस बार का इलेक्शन human history के, अब तक के सबसे बडे़ चुनाव थे। भारत की जनता ने ये नया मैंडेड दिया है। उसके मायने बहुत हैं और बहुत बड़े भी हैं। ये तीसरे टर्म में हमें बहुत बड़े लक्ष्य साधने हैं। हमें तीन गुना ताकत और तीन गुनी गति के साथ आगे बढ़ना है।

बाइडेन ने की पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले महीने की गई यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा और उनके दिए शांति संदेश की सराहना की। बाइडेन और पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान व्यापक विषयों पर वार्ता की। इस दौरान युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। बाइडेन ने शनिवार दोपहर डेलवेयर के विलमिंगटन में अपने निजी आवास में मोदी की मेजबानी की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H