PM Narendra Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन डीसी में गुरुवार देर रात 3 बजे (भारतीय समयानुसार) ऐतिहासिक मुलाकात हुई। ट्रंप के अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद मोदी के साथ ये पहली बड़ी बैठक है। इस खास मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहीं। दोनों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में हुई। दोनों ग्लोबल लीडर इस दौरान द्विपक्षीय बैठक किए। बैठक में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर टेररिज्म और बांग्लादेश को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीया वार्ता के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों ने कई कई बड़े ऐलान किए।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुने से भी अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। हमारी टीमें पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम करेंगी

ट्रम्प ने टैरिफ मामले पर मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक टफ नेगोशिएटर (मोलभाव करने वाला) बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2008 में मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही।

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है, जीवंत बनाया है। आतंक से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। 26/11 के आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का निर्णय लेने पर राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं। हमारी अदालतें उसे न्याय के कटघरे में लाएंगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को शेप कर सकता है।

आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए ठोस कार्रवाई-मोदी

पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा किहम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा के दूसरी तरफ से पैदा होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत में नरसंहार करने वाले एक अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले की तारीफ करता हूं।

समाधान युद्ध के मैदान पर नहीं हो सकता

रूस-यूक्रेन जंग पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया का नजरिया है कि भारत न्यूट्रल है, लेकिन भारत न्यूट्रल नहीं है, भारत का अपना पक्ष है शांति। समस्याओं का समाधान जंग से नहीं निकलता है। वह टेबल पर चर्चा करके ही निकलता है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने शांति का जो इनिशिएटिव लिया है। मैं उसका पूरी तरह से समर्थन करता हूं।

किसी भी देश में अवैध तरीके से घुसना गलत- मोदी

अवैध आप्रवासन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं – अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है, लेकिन यह सिर्फ यहीं तक नहीं रुकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में अवैध तरीके से घुसना गलत है. अवैध घुसपैठियों से लड़ाई हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि ये सामान्य परिवारों के लोग हैं. उन्हें बड़े सपने दिखाए जाते हैं और उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें गुमराह किया जाता है और यहां लाया जाता है। इसलिए, हमें इस पर हमला करना चाहिए। अमेरिका और भारत का प्रयास होना चाहिए कि हम मिलकर ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र को जड़ से नष्ट कर दें ताकि मानव तस्करी खत्म हो जाए. हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ है और हमें विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रम्प इस पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे।

बांग्लादेश मुद्दे को हल करने के लिए पीएम मोदी पर छोड़ रहा हूंः ट्रंप

 बांग्लादेश में चल रहे संकट को लेकर भी मीडिया के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, बांग्लादेश में संकट में अमेरिका शामिल नहीं है, उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश मुद्दे को हल करने के लिए पीएम मोदी पर छोड़ रहा हूं।

‘तहव्वुर राणा को तुरंत भारत भेज रहे… बोले ट्रंप

अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादियों सहित भारत के खिलाफ काम करने वाले तत्वों को लेकर सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत के बाइडेन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे। बहुत सी चीजें हुईं जो भारत और बाइडेन प्रशासन के बीच बहुत उचित नहीं थीं। हम एक बहुत ही हिंसक व्यक्ति (तहव्वुर राणा) को तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं। अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है क्योंकि हमारे पास कई अनुरोध हैं। हम अपराध पर भारत के साथ काम कर रहे हैं।

मोदी के बयान की 5 अहम बातें…

  • अमेरिकी भाषा में विकसित भारत मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन।
  • एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश बढ़ाएंगे।
  • AI, सेमीकंडक्टर और क्वांटम पर मिलकर काम करेंगे।
  • न्यूक्लियर स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर बनाने की दिशा में सहयोग पर बात।
  • लॉस एंजिलिस और बॉस्टन में नए कॉन्सुलेट खोलेंगे।

राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान की 7 अहम बातें

  • मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा।
  • इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।
  • एशिया पैसिफिक के लिए भारत अहम देश।
  • भारत के साथ डिफेंस बिजनेस और बढ़ाएंगे।
  • भारत को तेल और एनर्जी सप्लाई करने पर सहमत हुए हैं।
  • AI डेवलपमेंट के लिए साथ में मिलकर काम करेंगे।
  • अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा को कम करने पर सहमति बनी है।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m