PM Modi Varanasi Visit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी (modi varanasi visit) दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान विश्व क्षय रोग दिवस पर ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित किया. साथ ही देश के पहले रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का (modi varanasi visit) भी उद्घाटन किया. पीएम ने काशी की जनता को 28 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया.

PM Modi Varanasi Visit Live Update

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वन वर्ल्ड टीबी समिट (One World TB Summit) को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि टीबी के खिलाफ वैश्विक संकल्प को काशी नई ऊर्जा देगी. हाल ही में भारत ने वन अर्थ वन हेल्थ (varanasi news in hindi) के विजन को बढ़ाने (narendra modi in varanasi) की पहल की है. 2014 से भारत ने नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, जो अभूतपूर्व है. भारत का यह प्रयास आज पूरी दुनिया को पता होना चाहिए, क्योंकि यह टीबी के खिलाफ लड़ाई का एक नया मॉडल है.

सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन करेंगे (pm modi varanasi visit schedule 2023)

पीएम ने सौर ऊर्जा परियोजना की भी शुरुआत की. इससे जलकल विभाग बिजली की बचत तो करेगा ही, बिजली (varanasi hindi samachar) बेचेगा भी. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 17.24 करोड़ रुपए है. इसमें 14,400 वर्ग मीटर में 3700 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनमें 40 सोलर ट्री हैं.

PM Modi Varanasi Visit Live Update

एक सोलर ट्री पर 10 सोलर पैनल होंगे. यहां सौर ऊर्जा से कुल 2 मेगावाट बिजली पैदा होगी और सोलर पैनल से प्रतिदिन औसतन 9000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिस पर करीब 72,000 रुपये खर्च होंगे. प्रतिदिन दो मेगावाट बिजली उत्पादन कर जलकल विभाग अपने बिजली बिल में 30 प्रतिशत की कमी करेगा.

3 आंतरिक यात्रा मार्ग के पुनर्विकास का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 3 आंतरिक यात्रा मार्गों के पुनर्विकास का भी उद्घाटन किया. दरअसल, भगवान शंकर के त्रिशूल की आकृति के अनुसार काशी तीन खंडों में स्थित है, जिसे विशेश्वर खंड, केदारेश्वर खंड और ओंकारेश्वर खंड के नाम से जाना जाता है. तीनों खंडों में पौराणिक महत्व के लगभग 301 मंदिर मौजूद हैं, इन तीनों खंडों की अंतरग्रही परिक्रमा है. अब इनका पुनर्विकास किया गया है.

इन प्रोजेक्ट्स को भी तोहफा मिलेगा

पीएम ने 1600 करोड़ की 9 परियोजनाओं (PM Modi Varanasi Visit Live Update) का शिलान्यास किया, इसके साथ ही उन्होंने करीब 180 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें एटीसी टावरों, पुलिस विभाग के भवनों, स्मार्ट शहरों और कुछ वाटरवर्क्स परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है.

Narendra Modi
Narendra Modi

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus