सदफ हामिद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेपी अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण कर दिया है। पीएम ने अस्पताल में लगे जेपी एक-एक हजार एलपीएम क्षमता के दो पीएसए प्लांट का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ऋषिकेष से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर प्रदेश वासियों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी।

ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फण्ड से बनाया गया है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ेः BREAKING : MP में बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, सपा और कांग्रेस से शामिल होने वालों को मौका, देखिये सूची

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्री वैक्सीन देने की लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। सीएम ने इस दौरान मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर्स और स्वास्थ्य स्टाफ का भी धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि रिकॉर्ड टीका लगने की वजह से कोरोना नियंत्रण में हैं। ये सब आपकी मेहनत के कारण हो पाया है।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस के G23 पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने साधा निशाना, कहा- राहुल-प्रियंका से जिन्हें दिक्कत थी वे इस रणभूमि में कहां हैं

ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि- सभी टीका लगवाना, टीका न लगवाने की गलती मत करना। ऑक्सीजन प्लांट की अब मध्यप्रदेश में कोई कमी नहीं है। इससे कोरोना काल में अब मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी।

इसे भी पढ़ेः बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी आज यहां नामांकन करेंगे दाखिल, सीएम शिवराज सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल