रेणु अग्रवाल, धार। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रचार के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आ रहे है। पीएम मोदी 7 मई को धार में बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के पक्ष जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां पीजी कॉलेज मैदान में में सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इस सभा को लेकर व्यापक तैयारी की है। वहीं पीएम की सभा को लेकर 4 हेलीपैड बनाए गए हैं, एडीजी, आईजी, एसपी सहित तकरीबन 2000 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई हे। एसपीजी ने सुरक्षा का जिम्मा दो दिन पहले ही संभाल लिया है। 

कांग्रेस प्रत्याशी का पुलिस पर गंभीर आरोप: अरुण श्रीवास्तव बोले- बूथ कार्यकर्ताओं पर दबाव डालकर बीजेपी में कराया जा रहा शामिल 

पीएम मोदी की इस सभा में धार जिले की सात विधानसभा सहित संसदीय क्षेत्र में शामिल महू और झाबुआ जिले की तीन विधानसभा के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। भाजपा संगठन द्वारा इसके लिए सभी जगह बैठकें की गई। पार्टी का दावा है कि सभा में एक लाख से अधिक कार्यकर्ता आएंगे। मोदी सभा के साथ आदिवासी वोटरों को साधने का काम करेंगे।  

तीसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए कितना अहम है चुनाव: कई माननीयों के दोनों हाथ में लड्डू, तो कई राजनीतिक परिदृश्य से हो जाएंगे गायब

कार्यक्रम स्थल पर मंच पर भी सीमित नेताओं को ही जगह मिलेगी। वैसे तो मंच पर 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। लेकिन बीजेपी के प्रमुख नेता के साथ सीएम की मौजूदगी रहेगी। पीएम दोपहर सवा 12 बजे यहां आएंगे, जहां उनका 40 मिनट का कार्यक्रम रहेेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H