राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जहां वे बीना रिफाइनरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी प्रदेश में करीब 3.30 घंटे रहेंगे।
पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह 8:45 पर दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10:10 बजे भोपाल से बीना के लिए रवाना होंगे। 11:05 बजे बीना पहुंचेंगे। 11:15 से 12:15 तक बिना रिफाइनरी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे बीना से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 13:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद 14:45 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे।
13 सितंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकाल का गणेश रूपी श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन…
सीएम शिवराज का दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम बीना में पीएम मोदी के दौर की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे दोपहर एक बजे सागर जिले के बीना जाएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे रायसेन जाएंगे। जहां वे केवट पिपलिया में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आज उज्जैन आएंगे यूपी के सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उज्जैन आएंगे। वे भर्तृहरि गुफा का दौरा करेंगे। इसके साथ ही भगवान महाकाल के दर्शन भी करेंगे। 101 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच रुद्राक्ष व मोतियों की मालाएं आदि से स्वागत किया जाएगा। 2016 में भी भर्तृहरि गुफा का दौरा कर चुके हैं। दोपहर 2.20 बजे इंदौर में अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। साउथ तुकोगंज स्थित श्री नाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ का शुभारंभ करेंगे। अहिल्या उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम योगी के बगलामुखी धाम पहुंचने की भी संभावना है।
बीजेपी की दूसरी सूची पर आज लगेगी मुहर
आज दिल्ली में भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक होगी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, वीजी शर्मा शामिल होंगे। जिसमें विधासनभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे। इस बैठक में हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवार चयन पर फोकस रहेगा। बीजेपी जल्द ही अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। इस सूची में करीब 50 प्रत्याशी के नाम होंगे। इसके पहले भाजपा 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है।
कांग्रेस की बैठक
आज सुबह सुबह 9:30 कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बीजेपी के कब्जे वाली 66 सीटों की अलग सूची बनाई जा रही है। सिंगल नाम वाली सीटों की अलग सूची, ऐसी सीटों पर कोई दूसरा बड़ा दावेदार नहीं, ऐसी गैर विवादित अलग सूची, कांग्रेस की पहली लिस्ट में यह दोनों सीट शामिल हो सकती हैं। 20 हजार से ज्यादा से पिछला चुनाव हारे नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। लगातार तीन चुनाव हारने वाले नेता भी टिकट दौड़ से बाहर होंगे। युवा, महिला और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक