PM Modi Visit to Rajasthan: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान का दौरा करेंगे। बीकानेर के नाल एयरबेस पर वे वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बीकानेर जिले के पलाना क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही, देशभर में पुनर्विकसित 100 से अधिक ‘अमृत स्टेशनों’ का उद्घाटन भी किया जाएगा।

पीएम मोदी ने पोस्ट कर दी जानकारी

अपने इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, भारतीय रेल के लिए यह दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होगा। सुबह 11:30 बजे बीकानेर से पुनर्विकसित 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा।

मुख्य घोषणाएं और विकास परियोजनाएं

सड़क परियोजनाएं

  • 25 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन, जिनकी कुल लागत 3,240 करोड़ रुपये से अधिक है।
  • 750 किलोमीटर लंबे 12 राज्यीय राजमार्गों का अपग्रेडेशन और रखरखाव।
  • 900 किलोमीटर के नए हाईवे परियोजनाओं की भी घोषणा।

रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स

  • देशनोक, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर जैसे कई स्टेशनों को आधुनिक रूप मिलेगा।
  • चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी जाएगी।
  • बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

इन रेल लाइनों का विद्युतीकरण

  • सूरतगढ़–फलोदी (336 किमी)
  • फुलेरा–डेगाना (109 किमी)
  • उदयपुर–हिम्मतनगर (210 किमी)
  • फलोदी–जैसलमेर (157 किमी)
  • समदड़ी–बाड़मेर (129 किमी)

ऊर्जा एवं जल परियोजनाएं

  • बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा एवं ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास।
  • पाली और झुंझुनू में शहरी एवं ग्रामीण जल परियोजनाओं की सौगात।

स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र

  • राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर और भीलवाड़ा में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन।

पढ़ें ये खबरें