PM Modi Visit Five Countries From Tomorrow: पीएम नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से पांच देशों का दौरा करेंगे। आठ दिवसीय इस यात्रा में वो घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वो ब्राज़ील में होने जा रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में भाग लेंगे। पीएम मोदी की चौथी ब्राज़ील यात्रा होगी। दो जुलाई से शुरू रही इस यात्रा में वह सबसे पहले घाना पहुंचेंगे। घाना में भारत के प्रधानमंत्री का 30 साल बाद दौरा हो रहा है. पीएम मोदी यहां घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात कर दोनों देशों के राजनीतिक और आर्थिक संबंधों पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के आखिरी चरण में पीएम मोदी नामीबिया पहुचेंगे।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

वहीं पीएम मोदी की विदेश यात्रा से पहले एक कुर्सी चर्चा में आ गई है। इस कुर्सी पर भारत यानी इंडिया (INDIA) का नाम दर्ज है। यह कुर्सी की सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

प्रकृति की मार से थर्रा उठा हिमाचल प्रदेश; कंगना के लोकसभा क्षेत्र मंडी में 4 जगह बादल फटने से तबाही ही तबाही, ब्यास नदी उफान पर, शिमला में लैंडस्लाइड का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद

दरअसल पीएम मोदी यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो (PM Modi Trinidad and Tobago Visit) की यात्रा करेंगे। त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के न्योते पर पीएम मोदी इस देश की यात्रा कर रहे हैं। वह पहली बार बतौर प्रधानमंत्री इस कैरेबियाई देश आ रहे है। साथ ही 1999 के बाद यानी 25 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है।

मलबा उगल रहा ‘मुर्दा’: तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 34 की मौत, 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, आज सीएम रेवंत रेड्डी जाएंगे घटनास्थल

यात्रा से पहले चर्चा में आई ये कुर्सी

यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय में सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ​​ने बताया कि त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में स्पीकर की कुर्सी भारत ने गिफ्ट की थी जो दोनों देशों के बीच ‘मजबूत लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं को दर्शाता है। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने पिछले साल अपनी यात्रा के दौरान इस कुर्सी का जिक्र किया था और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की थी।  यह कुर्सी भारत की ओर से 9 फरवरी 1968 को त्रिनिदाद एंड टोबैगो को गिफ्ट के रूप में दी गई थी। त्रिनिदाद एंड टोबैगो 31 अगस्त 1962 को ब्रिटिश शासन की चंगुल से आजाद हुआ था और इसे यादगार बनाने तथा अपनी दोस्ती को ऐतिहासिक बनाए रखने के लिए भारत ने इस देश की संसद को कुर्सी गिफ्ट की थी।

न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार भारतवंशी जोहरान ममदानी ने हाथ से खाना खाया: अमेरिकी सांसद बोले- तौर-तरीके सीखो या अपने पिछड़े देश जाओ, Watch Video

57 साल पहले भारत ने गिफ्ट की थी

इस वाकये को गुजरे अब 57 साल होने को आए हैं. लेकिन करीब 6 दशक पुरानी यह कुर्सी आज भी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में संसद में रखी हुई है और स्पीकर इसी पर बैठकर कार्यवाही का संचालन करते हैं। अभी वहां पर स्पीकर जगदेव सिंह हैं और इस समय वह इस कुर्सी का इस्तेमाल करते हैं। भारत की ओर से गिफ्ट की गई यह कुर्सी भारतीय शैली का उत्कृष्ट नमूना है। लकड़ी से तैयार की गई यह कुर्सी भारत में कई सालों से तैयार की जा रही थी। हालांकि त्रिनिदाद एंड टोबैगो 1962 में आजाद हो गया जबकि यह कुर्सी आजादी के 6 साल बाद कैरेबियाई देश को गिफ्ट की गई।

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission LIVE: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, ISS के लिए हुए रवाना, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m