PM Modi in CR Park: आज दुर्गा अष्टमी के दिन दिल्ली के CR पार्क में माहौल पूरी तरह भक्तिमय था। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया और काली बाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं। इस मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।

इलाके में ट्रैफिक को लेकर जारी की गई एडवाइजरी

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए ग्रेटर कैलाश-II वेलफेयर एसोसिएशन ने स्थानीय लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि सीआर पार्क और GK-II की कुछ सड़कों से बचें, ताकि सुरक्षा और मूवमेंट में कोई दिक्कत न आए। ये ट्रैफिक गाइडलाइन दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक लागू रही।

पूजा पंडाल में दिखा श्रद्धा और संस्कृति का संगम

सीआर पार्क का दुर्गा पूजा पंडाल दिल्ली में बंगाली समुदाय की सांस्कृतिक पहचान का बड़ा केंद्र माना जाता है। अष्टमी के दिन यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने इस आयोजन को और खास बना दिया। प्रधानमंत्री का इस तरह किसी लोकल पूजा पंडाल में जाना न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से अहम था, बल्कि इससे त्योहारों के प्रति जुड़ाव और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी गया। स्थानीय प्रशासन ने भी ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m