सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुखिया की तारीफ की है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भोपाल की जनता और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सराहा है। वहीं पीएम के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा कि एमपी में साढ़े पांच करोड़ पौधरोपण का संकल्प है जो उनके नेतृत्व में साढ़े पांच करोड़ पौधारोपण का संकल्प साकार करने का बीड़ा उठा लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की ये पहल देशभर के लिए मिसाल है। ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
वहीं पीएम के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी प्रेरणा सदैव देश का सामूहिक संकल्प बनकर जन सहभागिता के माध्यम से इतिहास रचती रही है। स्वच्छता अभियान से देश की तस्वीर बदलने से लेकर कोरोना को पराजित करने तक देश ने आपके आह्वान पर विश्व के सामने अद्भुत मिसाल पेश की है। निश्चित ही एक पेड़ मां के नाम अभियान भी देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा। आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने साढ़े पांच करोड़ पौधारोपण का संकल्प साकार करने का बीड़ा उठा लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक