लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर आज पीएम मोदी यूपी के किसानों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस वर्चुअल संबोधन का सीधा प्रसारण होगा. पीएम मोदी 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 4 लाख किसानों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम का 2500 से ज्यादा स्थानों पर सीधा प्रसारण होगा.

इस अवसर पर किसान सम्मान निधि के 18000 करोड़ रुपए भी 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजे जाएंगे. यूपी में किसान संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी समेत कई बड़े नेता अलग-अलग स्थानों से कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी लखनऊ व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उन्नाव से आयोजित संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम के लिए अवध के 18 जिलों में 377 स्थानों पर किसानों के लिए चौपाल लगेगी.