नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वर्चुअल तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ जीत का मंत्र साझा करेंगे. ये पदाधिकारी आगामी विधानसभा और लोकसभा 2024 के चुनावों पर विचार-मंथन करने के लिए राजस्थान में इकट्ठा हुए हैं. तीन दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को जयपुर में शुरू हुई, जो 21 मई तक चलेगी.

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के स्वागत के लिए शहर भर में भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जयपुर पहुंच गए हैं. यहां वे नड्डा राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव

गुरुवार की शाम कूकस के होटल लीला में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग कार्य सौंपे जाएंगे. इससे पहले, बुधवार शाम जयपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने एक बार फिर कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी पीएम के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी.

योजनाओं का प्रचार-प्रसार

राजस्थान में नेताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 जीतने की यही रणनीति है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान समेत 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

वर्चुअली संबोधित करेंगे मोदी

बैठक के दौरान शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे होटल लीला के स्क्रीन पर वर्चुअल भाषण देंगे. मोदी के भाषण के बाद शाम 6 बजे तक चार सत्रों में बैठकें होंगी. जिसमें नड्डा समापन सत्र को संबोधित करेंगे. वहीं 21 मई को नड्डा सभी राज्यों के संगठन सचिवों की बैठक करेंगे. खास फोकस राजस्थान पर रहेगा.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के बाद BJP का मंथन: पूर्व CM रमन सिंह जयपुर के लिए रवाना, CM बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पर किया हमला, जानिए क्या कहा ?