प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पीएम दोपहर 12:30 बजे देहरादून में उत्तराखंड राज्य के गठन की रजत जयंती समारोह में पीएम मोदी एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. इस दौरान, वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान मोदी 8140 करोड़ से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें 930 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7210 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पीएम मोदी 28,000 से अधिक किसानों के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे.
इसे भी पढ़ें : CM योगी ने उत्तराखंड वासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, कहा- बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि भारत का ये ‘मुकुट मणि’ विकास के सुपथ पर सतत गतिमान रहे’
पीएम ने दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने X पर लिखा कि ‘उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

