शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएम का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। आनंदपुर धाम पर उनका दर्शन पूजन का कार्यक्रम है।
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के अशोकनगर के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे आनंदपुर धाम में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री का विशेष विमान दोपहर 02 बजे एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेगा। करीब 5 मिनट रुकने के बाद अशोक नगर के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi MP Visit: अशोकनगर से पहले ग्वालियर में लैंड होगा PM मोदी का विमान, प्रशासन अलर्ट, 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना
भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे। वह गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। वह आनंदपुर धाम में मंदिर परिसर का भी दौरा करेंगे।
पीएम मोदी ने पोस्ट कर कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- हम देश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में दोपहर बाद करीब 3:15 बजे मध्य प्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें