Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों से बातचीत के लिए आने से पहले भाजपा नेताओं ने पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य नेता शामिल हुए. 

जोरों पर हैं तैयारियां 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जिले में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे राज्य के किसानों को कई सौगातें देंगे और कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं को गति प्रदान करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी गेंद पर बदला खेल, लीगल 11 ने यूथ एडवोकेट को 1 रन से हराया