वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा के साथ काशी को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात और संवाद के साथ आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे.

वहीं, पीएम मोदी वाराणसी में बीजेपी काशी क्षेत्र की लोकसभा की सीटों पर बीजेपी और गठबंधन की जीत के लिए खाका खींचेंगे. वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी 7 जुलाई को हरहुआ स्थित रिंगरोड के वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की जनता को विकास की सौगात देंगे और कार्यकर्ताओं में जीत के लिए जोश भरेंगे.

इसे भी पढ़ें – RERA में बिना रजिस्ट्रेशन जमीनों की हो रही प्लाटिंग, गैर कानूनी तरीके से हो रही खरीद-बिक्री, लोग हो रहे ठगी के शिकार

बीजेपी पदाधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी के जनसभा में बीजेपी काशी क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे. जनसभा के पश्चात पीएम मोदी वाराणसी के बरेका सभागार पहुंच प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर संवाद करेंगे. पीएम प्रबुद्धजनों को पीएम मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक