राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी राजधानी भोपाल में दो वंदेभारत ट्रेन भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर का शुभारंभ करेंगे। वे पार्टी के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को ही शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम और वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट से करेंगे। 22 जून को प्रदेश के 5 अंचलों से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा प्रारंभ होगी। प्रदेश के बालाघाट से शहडोल, छिंदवाड़ा से शहडोल, सिंगरामपुर से शहडोल, कालिंजर फोर्ट (उप्र) से शहडोल और धौहनी ( सीधी से शहडोल) तक यात्रा निकाली जाएगी।

फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध जारीः MP में कांग्रेस ने मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका, निर्मोही अखाड़े के महंत मदन दास ने निर्माता पर FIR दर्ज करने की मांग की

प्रदेश के 5 अंचलों से प्रारंभ होगी यात्रा

बालाघाट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, छिंदवाड़ा में सांसद दुर्गादास उईके, सिंगरामपुर में नबतरी विजय शाह, रानी दुर्गावाती के जन्मस्थान कालिंजर में संपतिया उईके और धोहनी सीधी में हिमाद्रि सिंह वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगी। गांव-गांव होते हुए यात्राएं जाएंगी।27 जून को शहडोल में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन होगा। सिकलसेल एनीमिया बीमारी से मुक्ति का कार्यक्रम भी लॉंच होगा। मध्यप्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

बड़वानी में लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबारः 23 जून को हेलीकॉप्टर से डीआरपी लाइन पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus