लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को संभल दौरे पर जाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से उनका यह दौरा गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि 15 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जिले में आ रहे हैं.
संभल जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने कहा, 2004 और 2009 में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने संभल का दौरा किया था. उन्होंने कहा, पार्टी पीएम मोदी के स्वागत की पूरी तैयारी कर चुकी है. बता दें कि पीएम मोदी हिंदू तीर्थ कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे.
इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन गेमिंग में हारी जिंदगी : मानसिक दबाव में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव
संभल के एंकरा कंबोह इलाके में स्थित कल्कि धाम का नाम कल्कि के नाम पर रखा गया है. माना जाता है कि यह विष्णु का 10वां और अंतिम अवतार था जो कलयुग को समाप्त करने के लिए प्रकट होगा. देशभर से हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
धाम के अध्यक्ष इसके पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया. उन्होंने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया था. 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ने वाले कृष्णम बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक