वाराणसी :यूपी के वाराणसी में 18 जून को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है. तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आएंगे. बता दें कि पीएम बनने का बाद पहली बार कल संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े स्वागत के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी की है. एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काशी वासियों को तैयार रखा जाएगा. इसके अलावा पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का अघोषित रोड शो भी होगा. इसमें पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा होती रहेगी. बता दें कि पीएम मोदी का यह एक दिवसीय दौरा होगा. इस दौरान वे किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. अनुमान है कि इस दौरान किसानों और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. वहीं किसान सम्मेलन में 50000 से अधिक किसानो के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

कल बनारस पहुंचेगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 18 जून की शाम 4 बजे पहुंचेंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मेहंदीगंज की जनसभा में शामिल होंगे. यहां किसानों को संबोधित करने के साथ ही देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के तहत 20 हजार करोड़ से ज्‍यादा की पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की 17वीं किस्‍त जारी करेंगे वहां से सीधे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से दर्शन और गंगा आरती के बाद वह सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दिन गुरुवार की सुबह 8:00 बजे बनारस से रवाना होंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए चार दिन पहले ही एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है.कृषि सखियों के रूप में ट्रेनिंग प्राप्‍त स्‍वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्‍यादा सदस्‍यों को सर्टिफिकेट देंगे तो काशी से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी न केवल किसानों से संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्‍पादों को देखने स्‍टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे.

पीएम मोदी का दसवां दौरा

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी बनारस में 10 सालों में अपने 50 दौरे में से यह दसवां दौरा सेवापुरी इलाके में करने जा रहे हैं. वहीं इसकी शुरुआत 2013 में 20 दिसंबर को लोकसभा चुनाव से पहले मिर्जामुराद के खजूरी में शंखनाद रैली से हुई थी. रैली के बाद नरेंद्र मोदी के सेवापुरी में सभा लगातार जारी रही. 2014 में आदर्श गांव जयपुर में जनसभा हुई. 2017 में शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखने के लिए पीएम मोदी पहुंचे थे. 2018 में राजातालाब सब्जी मंडी में जनसभा की गई, जबकि 2020 में हाईवे के 6 लेन के लोकार्पण पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इस विधानसभा में जनसभा की थी.

वर्ष 2021 में मेहंदीगंज रिंग रोड के लोकार्पण पर PM मोदी ने यहां जनसभा की थी और 2022 में खजूरी में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा हो चुकी है. इसी विधानसभा में 2023 में नरेंद्र मोदी ने गंजरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था और जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद 18 दिसंबर 2023 को कपसेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई थी, यानी पीएम मोदी वाराणसी की 8 विधानसभाओं में से सेवापुरी विधानसभा को सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

WhatsApp