देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. जहां वेआपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, यही कारण है कि आपदा के इस कठिन समय में हमें निरंतर उनका सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है.
इसे भी पढ़ें : आपदा से हुए नुकसान का भारत सरकार की टीम ने किया आंकलन, जानिए नैनीताल में कुदरत के कहर से कितने करोड़ हुए बर्बाद…
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर उत्तरकाशी, चमोली और आसपास के इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वापस लौट के एयरपोर्ट पर ही सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वह एक हाई लेवल बैठक करेंगे. जिसमें उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र की जो टीम प्रदेश का दौरा कर चुकी है, वह अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें