दिल्ली . भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव-2019 के लिए अपने 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आज गुरुवार को कर सकती है. सूत्रों के अनुसार पार्टी की चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
पार्टी महाराष्ट्र के 21, यूपी के 35, बिहार के 17, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ के 5-5 समेत विभिन्न राज्यों में अपने कुल 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा गुरुवार को करेगी. सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 11 में से 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं.
उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी की चुनाव समिति की बुधवार को तीसरी बार बैठक हुई. पार्टी केन्द्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह और गिरिराज सिंह को क्रमश: पटना साहिब, आरा और बेगूसराय सीटों से उतार सकती है.
सूत्रों ने बताया कि पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह और सत्यपाल सिंह को उनकी सीटों पर फिर से उतार सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और पार्टी यह भी विचार-विमर्श कर रही है कि क्या उन्हें एक और सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाए.