भुबनेश्वर. पुरी और राउरकेला के बीच ओडिशा में बहुप्रतीक्षित दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर से शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को देशभर में कुछ और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.

पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (20836/20835) शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह पुरी स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.45 बजे राउरकेला स्टेशन पहुंचेगी. अपनी वापसी यात्रा पर, ट्रेन दोपहर 2.10 बजे राउरकेला स्टेशन से रवाना होगी और रात 9.40 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी.

बीच में यह एक्सप्रेस ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर सिटी और झारसुगुड़ा स्टेसन में रुकेगी. यह ट्रेन राज्य के तटीय जिलों को इसके पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ेगी. पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का पूर्ण परीक्षण बुधवार को किया गया है. इससे पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मई में ओडिशा की पुरी और हावड़ा के बीच चल रही पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.

वंदे भारत भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और इसका उद्देश्य यात्रियों को बिल्कुल नया यात्रा अनुभव प्रदान करना है. गति, सुरक्षा और सेवा इस ट्रेन की पहचान हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस बेहतर विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ सबसे आरामदायक यात्रा प्रदान करती है.