सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार विधान सभा चुनाव से पहले प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार बिहार दौरा हो रहा है और अब वे कल यानी की 18 जुलाई को छठी बार गांधी की कर्मभूमि मोतिहारीं में आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को 7200 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घटान इस जिले में करेंगे।

चार अमृत भारत ट्रेन की देंगे सौगात

दौरे पर पीएम मोदी मोतिहारी से चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें से एक ट्रेन मोतिहारी से देश की राजधानी दिल्ली के लिए भी चलेगी, इसे लेकर लोगो में काफी खुशी है। आपको बता दें की पीएम के इस कार्यक्रम में लगभग 3 लाख लोगो के आने की संभावना है, जिसको लेकर मुक्कमल तैयारी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा को लेकर लगभग 10 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

18 जुलाई को बंद रहेंगे विद्यालय समेत ये संस्थान

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को देखते हुए मोतिहारी डीएम सौरभ जायसवाल ने 18 जुलाई को सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने अत्यधिक भीड़ और वाहन के दबाव के चलते यह बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने इस संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- क्या 16 हजार करोड़ के कर्ज लेकर अगली सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार? चुनाव से पहले खाली हुआ सरकारी खजाना, जनता पर बढ़ेगा बोझ