गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दौरे पर पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें गोरखपुर, लखनऊ और जोधपुर अहमदाबाद को कनेक्ट करेंगी. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के लिए भी यह पहली वंदे भारत ट्रेन है. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का तंज, कहा- सड़कें गड्ढामुक्त होने की जगह खुद गड्ढा बन गई

वाराणसी में 12,100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे. पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का लोकार्पण भी करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. जहां से शाम 5 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे. यहां पीएम वाराणसी जौनपुर फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे. वाराणसी में मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनरोद्धार के बाद शिलान्यास भी पीएम के हाथों होगा.

इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का तंज, कहा- सड़कें गड्ढामुक्त होने की जगह खुद गड्ढा बन गई

बतौर प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर को इससे पहले खाद कारखाना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) की सौगात दे चुके हैं. 22 जुलाई 2016 को उन्होंने यहां आकर एम्स व खाद कारखाना का शिलान्यास किया था, जबकि इन दोनों बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इन दोनों के साथ दो दिसंबर 2021 को आरएमआरसी का भी लोकार्पण किया था.

इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक