कुंदन कुमार, पटना. पीएम मोदी आज गुरुवार (24 अप्रैल) को मिथिलांचल के झंझारपुर में सभा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मिथिलांचल को बड़ी सौगात भी देंगे. जयनगर से पटना नमो भारत हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही सहरसा मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम मोदी खगड़िया अलौली रेल खंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कई रेल योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
वोटरों को साधने की होगी कवायद
मिथिलांचल में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरों को साधने की कवायद भी इस सभा के माध्यम से की जाएगी. मिथिलांचल के सात जिलों में विधान सभा की कुल 60 सीटें हैं, जिनमें से फिलहाल एनडीए गठबंधन का 40 सीटों पर कब्जा है. हाल के वर्षों में केंद्र सरकार ने दरभंगा में एयरपोर्ट बनाया है. वहां से अब हवाई जहाज का आना-जाना भी शुरू हो चुका है. दरभंगा में एम्स का भी शिलान्यास हुआ है. बहुत जल्द दरभंगा में एम्स भी बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही रेलवे के क्षेत्र में बड़ा विकास हुआ है. कोसी नदी पर रेलवे के बड़े-बड़े पुल बनाए गए हैं और अब दरभंगा की कनेक्टिविटी कटिहार होते हुए जोगबनी बॉर्डर तक पहुंच गई है.
मिथिलांचल की तीन रेलखंड का शिलान्यास
मिथिलांचल के अधिकांश जिले नेपाल के बॉर्डर के पास है. रेल लाइन का विकास इस तरह किया गया है कि नेपाल की लोग भी मिथिलांचल के रास्ते देश के किसी भी कोने में आ जा सकते हैं. इस बार भी प्रधानमंत्री अपने दौरे में मिथिलांचल की तीन रेल खंड का शिलान्यास करेंगे जबकि एक रेलखंड जो बनकर तैयार है उसको राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. निश्चित तौर पर एनडीए मिथिलांचल भी पीएम मोदी की सभा करवाकर वोटरों को साधना चाहती है. यही कारण है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो दौरा आज होगा उसमें 3000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा.
अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को कितना फायदा होता है, लेकिन फिलहाल मिथिलांचल में एनडीए की स्थिति को मजबूत करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मिथिलांचल के बीचो-बीच झंझारपुर में रखी गई है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें