PM Modi visit Purnia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार (15 सितंबर) को पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे और 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पीएम मोदी पूर्णिया में बने नवनिर्मित हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिसकी मांग लंबे समय से हो रही थी।
इसके अलावा वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की भी शुरुआत करेंगे, जिससे इस इलाके के किसानों और कारोबारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
40 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा घर
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को गृह प्रवेश का तोहफा देंगे। साथ ही, महिला स्वयं सहायता समूहों को DAY-NRLM योजना के तहत 500 करोड़ रुपये की राशि वितरित करेंगे।
3 नई ट्रेनों की सौगात
रेल यात्रियों के लिए भी पीएम मोदी कई सौगात देंगे। वे अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे।
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
- दोपहर 2:20 बजे – पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
- 3:15 बजे – हेलीकॉप्टर से सिकंदरपुर पहुंचेंगे।
- 3:15 से 4:45 बजे – योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 5:20 बजे – दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पूर्णिया को सुरक्षा छावनी में बदल दिया गया है। 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। रविवार रात से ही राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए खास रूट चार्ट तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘आपके हनुमान को आशीर्वाद का इंतजार’, PM मोदी के दौरे से पहले पटना में लगे पोस्टर, चिराग पासवान को CM बनाने की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें