नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट देशवासियों को यह जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से जुड़ने की अपील की है, लेकिन वे किस विषय पर संबोधन करेंगे, इसके बारे में नहीं बताया. देशवासियों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इसके बारे में शाम को ही पता चल पाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें.

बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. जिसमें जनता कर्फ्यू, 21 दिन के लॉकडाउन, कोरोना वॉरियर्स के लिए दीया जलाने की अपील के वक्त भी राष्ट्र को संबोधित किया था.

देश में इस वक्त त्योहारों का वक्त चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार हैं. इस  कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है. ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है.